पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक, राहुल गांधी ने अमेरिका दौरा छोटा कर लिया हिस्सा

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 24, 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक, राहुल गांधी ने अमेरिका दौरा छोटा कर लिया हिस्सा

कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को पहलगाम आतंकवादी हमले पर विचार-विमर्श के लिए पार्टी कार्यसमिति की एक आपात बैठक की और इस हमले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किए जाने की उम्मीद है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी, महासचिव के सी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य नेताओं ने यहां पार्टी के 24, अकबर रोड कार्यालय में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भाग लिया। बैठक की शुरुआत नेताओं द्वारा हमले के पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

 

इसे भी पढ़ें: 'आतंकियों ने मां-बहनों के सामने उनका सिंदूर उजाड़ा, अब परिणाम देखेंगे', पहलगाम हमले पर बोले CM Yogi


पार्टी ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस कार्यसमिति ने आज अपनी बैठक में हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इसमें मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम एकजुट हैं। एक अन्य पोस्ट में लिखा गया कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला किया है। इसकी जितनी निंदा की जाए, वो कम है। इसी अहम मुद्दे पर आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक से पहले पहलगाम हमले के मृतकों को मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। 


पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा कि 22 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी ने पहलगाम हमले के विषय में सर्वदलीय बैठक की मांग की थी। उस मांग को स्वीकार करते हुए सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री इस मामले की गंभीरता को समझते हुए इस सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे। पहलगाम में हुआ आतंकी हमला देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है। आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में इस हमले के तमाम पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: Explained Indus Waters Treaty | पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित की, पाकिस्तान पर क्या होगा असर?


राहुल गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में भाग लेने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा को बीच में ही रोक दिया था। कांग्रेस को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो आज शाम को हमले पर एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे, सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेंगे और साथ ही एक सामूहिक संकल्प भी बनाएंगे। इससे पहले, खड़गे और राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ पार्टी नेताओं से बात की थी ताकि दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के पास प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को हुए हमले के बारे में जानकारी ली जा सके, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

प्रमुख खबरें

GT vs SRH Highlights: गुजरात टाइटंस की बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म

IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मंगेतर ने कराया केस दर्ज

GT vs SRH: शुभमन गिल नहीं थे आउट? मैदान पर अंपायर से भिड़ गए गुजरात के कप्तान

ECB ने लिया बड़ा फैसला, महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए नो एंट्री