एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा : Scindia

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2024

नयी दिल्ली । केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्टारलिंक को भारत में सेवाओं के लिए लाइसेंस हासिल करने के वास्ते सभी मानदंडों का पालन करना होगा। मंत्री ने कहा कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदाता सभी आवश्यकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया में है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा। सिंधिया ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें (स्टारलिंक को) लाइसेंस हासिल करने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा।


उन्होंने कहा कि आपको इसे सुरक्षा के नजरिये से भी देखना होगा। वे ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं। एक बार सभी आवश्यकताएं पूरी हो जाने पर उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा। स्टारलिंक के लाइसेंस हासिल करने की प्रक्रिया की प्रगति पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने यह बात कही। फिलहाल सरकार ने भारती समूह समर्थित वनवेब और जियो-एसईएस के संयुक्त उद्यम जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस को लाइसेंस जारी किया है।

प्रमुख खबरें

संभल हिंसा को लेकर अखिलेश का आरोप, सरकार ने जानबूझकर कराया ये दंगा, हमारे सांसद वहां थे नहीं फिर...

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी 295 रनों से मात, टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के ये प्रमुख कारण

Maharashtra: शिवसेना ने नहीं छोड़ा है CM पद को लेकर अपना दावा, कहा- चुनाव में हमारी सरकार का चेहरा थे शिंदे

मुंबई तथा अन्य शहरों में CNG की कीमत में दो रुपये की बढ़ोतरी, दिल्ली को राहत