Twitter के नए बॉस का नया फरमान, कर्मचारियों के भेजे अपने पहले मेल में खत्म किया वर्क फ्रॉम होम

By अभिनय आकाश | Nov 10, 2022

टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से रोज कुछ न कुछ नई खबरें सोशल मीडिया साइट से जुड़ी सामने आ रही हैं। पहले तो ट्विटर के बहुत सारे कर्मचारियों की छंटनी की गई अब एक नए फरमान के साथ ट्विटर के नए बॉस सामने आए हैं।  न्यू ट्विटर इंक के मालिक एलन मस्क ने देर रात पहली बार अपने कर्मचारियों को "आने वाले कठिन समय" के लिए तैयार रहने के लिए ईमेल किया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ईमेल के कहा गया है कि अब ट्विटर में रिमोट वर्क का ऑप्शन नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने छह महीने की गर्भवती को नौकरी से निकाला, महिला ने उठाया गंभीर कदम

सभी कर्मचारियों के कार्यालय में हफ्ते में 40 घंटे बिताने होंगे। हालांकि मस्क की तरफ से कुछ कर्मचारियों को इस मामले में थोड़ी सी रियायत दी गई है। ट्विटर लगभग दो सप्ताह से मस्क के नेतृत्व में है, इस दौरान उन्होंने लगभग आधे कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। वहीं सबसे पहले सीईओ पराग अग्रवाल समेत शीर्ष अधिकारियों का पत्ता साफ किया, फिर बोर्ड में शामिल सभी डायरेक्टर्स की छुट्टी कर दी और फिर एक झटके में आधा वर्कफोर्स साफ कर दिया।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक HC से कांग्रेस को मिली राहत, भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल ब्लॉक करने के आदेश को किया रद्द

नए बॉस ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत $8 तक बढ़ा दी है और इसके साथ यूजर वेरिफिकेशन अटैच किया है। मस्क ने ईमेल में कार्यकर्ताओं से कहा कि वह ट्विटर के आधे राजस्व के लिए सदस्यता खाते देखना चाहते हैं। 

प्रमुख खबरें

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो