By अभिनय आकाश | Nov 10, 2022
टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से रोज कुछ न कुछ नई खबरें सोशल मीडिया साइट से जुड़ी सामने आ रही हैं। पहले तो ट्विटर के बहुत सारे कर्मचारियों की छंटनी की गई अब एक नए फरमान के साथ ट्विटर के नए बॉस सामने आए हैं। न्यू ट्विटर इंक के मालिक एलन मस्क ने देर रात पहली बार अपने कर्मचारियों को "आने वाले कठिन समय" के लिए तैयार रहने के लिए ईमेल किया। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ईमेल के कहा गया है कि अब ट्विटर में रिमोट वर्क का ऑप्शन नहीं है।
सभी कर्मचारियों के कार्यालय में हफ्ते में 40 घंटे बिताने होंगे। हालांकि मस्क की तरफ से कुछ कर्मचारियों को इस मामले में थोड़ी सी रियायत दी गई है। ट्विटर लगभग दो सप्ताह से मस्क के नेतृत्व में है, इस दौरान उन्होंने लगभग आधे कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। वहीं सबसे पहले सीईओ पराग अग्रवाल समेत शीर्ष अधिकारियों का पत्ता साफ किया, फिर बोर्ड में शामिल सभी डायरेक्टर्स की छुट्टी कर दी और फिर एक झटके में आधा वर्कफोर्स साफ कर दिया।
नए बॉस ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत $8 तक बढ़ा दी है और इसके साथ यूजर वेरिफिकेशन अटैच किया है। मस्क ने ईमेल में कार्यकर्ताओं से कहा कि वह ट्विटर के आधे राजस्व के लिए सदस्यता खाते देखना चाहते हैं।