लॉस एंजिलिस। ‘‘इंसेप्शन’’ स्टार अभिनेत्री एलेन पेज को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। टीएमजेड के मुताबिक, लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले ने कई संदेश भेजे हैं। एक धमकी में कहा गया है कि वह ‘‘झूठ बोलने वाली बेकार कनाडाई’’ हैं जिसे ‘‘मेरे हाथों मरना चाहिए।’’
एक अन्य संदेश में कहा गया है, ‘‘मैं एलेन को खोजकर, उसका अपहरण कर, उसका गला काटकर उसकी हत्या करूंगा और सभी को अपने इंस्टाग्राम पर दिखाऊंगा।’’ जांचकर्ताओं ने पिछले महीने ही आईपी पता लगाने का काम शुरू किया था, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।