ठाणे में बिजली कंपनी का इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2024

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ठाणे में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के एक इंजीनियर को बिजली उपभोक्ताओं से 2,600 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 43 वर्षीय सहायक इंजीनियर ने पहले चार बिजली मीटर लगाने के एवज में उपभोक्ताओं से 4,000 रुपये की मांग की थी लेकिन बातचीत के बाद उसने रकम घटाकर 2,600 रुपये कर दी।

ब्यूरो के अनुसार इन उपभोक्ताओं ने एसीबी की ठाणे इकाई में शिकायत कर दी, जिसने बुधवार को यहां शील फाटा में एमएसईडीसीएल के कार्यालय में जाल बिछाकर आरोपी को एक शिकायतकर्ता से 2,600 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में भूस्खलन, कोई हताहत नहीं

आंध्र प्रदेश में खड़े ट्रक से टकराई वैन, चार लोगों की मौत

Recap 2024 | अजय देवगन से दीपिका पादुकोण तक, इस साल कई बड़े सितारों की हुई फिल्में रिलीज | Yearender 2024

बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा ने उन्हें ट्रोल करने वाले यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर की मांग की