Electoral Bond का मतलब ‘कुछ लेने के बदले कुछ देना’ है: Revanth Reddy

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2024

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने रविवार को कहा कि चुनावी बॉण्ड कुछ और नहीं बल्कि ‘कुछ लेने के बदले कुछ देना’ है। रेड्डी ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उनका शासन निजाम के शासन जैसा था।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ये (चुनावी बॉण्ड) सत्ता में बैठे लोगों और ठेकेदारों के बीच ‘कुछ लेने के बदले कुछ देने’ के अलावा और कुछ नहीं हैं। जो लोग सत्ता में हैं वे कुछ ठेके दे रहे हैं और वे इसके बदले चुनावी बॉण्ड दे रहे हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी बॉण्ड पर उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री से डिजीटल रूप में प्राप्त डेटा को रविवार को अपनी वेबसाइट पर ‘अपलोड’ किया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी एकसाथ चुनाव के विचार का विरोध करती है और अगर वह आगामी आम चुनाव में सत्ता में आती है, तो वह इस मुद्दे पर फिर से विचार करेगी और फैसला करेगी। रेड्डी ने कहा कि आगामी चुनाव तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के शासन पर एक जनमत संग्रह है और वह अधिक सीट पर जीत दर्ज करने की जिम्मेदारी लेंगे।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स