विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण, प्रधानमंत्री ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2022

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रहे मतदान के बीच युवाओं से और पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों सहित आमजन से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। पंजाब की 117 विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: अरविंद दिग्विजय नेगी ने जिसे गिरफतार किया ,उसी से सौदेबाजी कर ली

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। मैं मतदाताओं, खासतौर पर युवाओं और पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने पंजाबी में भी ट्वीट किया और लोगों से मतदान की अपील की। मतगणना 10 मार्च को होगी।

प्रमुख खबरें

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?

AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर