निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र की मतदाता सूची अद्यतन की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2024

महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 22,22,704 की आयु 18-19 वर्ष है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने अद्यतन मतदाता सूची का हवाला देते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस. चोकलिंगम ने कहा कि 30 अक्टूबर को अद्यतन की गई मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में 9,70,25,119 मतदाता हैं, जिनमें 5,00,22,739 पुरुष और 4,49,96,279 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 6,101 ‘ट्रांसजेंडर’, 6.41 लाख दिव्यांग और 1.16 लाख सेवा मतदाता हैं।

उन्होंने कहा कि 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 22,22,704 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार, कुल 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

Recap 2024| इस साल इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिया है सबसे अधिक टैक्स