Election Commission ने पंजाब के एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2024

निर्वाचन आयोग ने चुनावी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में अमलोह के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

सहायक चुनाव अधिकारी-सह-उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमरदीप सिंह थिंड के अनुपस्थित रहने के कारण उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने एक बयान जारी कर रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए थिंड के स्थान पर पंजाब सिविल सेवा अधिकारी करणदीप सिंह को सहायक चुनाव अधिकारी-सह-उपमंडलीय मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। निर्वाचन आयोग ने थिंड के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर रिपोर्ट भी मांगी है। पंजाब की 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा।

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee Birthday: बंगाल में जिद और जुनून का प्रतीक हैं ममता बनर्जी, ऐसे बनीं बंगाल की पहली महिला CM

बिधूड़ी को टिकट देकर भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया: दानिश अली

गोरखपुर में फेरे लेने से पहले ही दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार

मप्र सरकार यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान का आश्वासन दे