देश के राष्ट्रपति का चुनाव 17 जुलाई को, मतणगना 20 को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017

चुनाव आयोग ने आज भारत के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि इस संबंध में 14 जून को अधिसूचना जारी की जायेगी और उसी दिन से नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जून है, नामांकन पत्रों की जांच 29 जून को की जायेगी और नामांकन पत्र 1 जुलाई तक वापस लिये जा सकेंगे। राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को कराया जायेगा और मतगणना 20 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

 

जैदी ने बताया कि राष्ट्रपति निर्वाचक मंडल की ओर से निर्वाचित किये जाते हैं जिसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और संघ शासित राज्य पुडुचेरी सहित सभी राज्यों की विधानसभाओं के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य विधानसभाओं में नामित सदस्य और विधान परिषद सदस्य निर्वाचक मंडल में शामिल नहीं हैं। उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य मत डालते हैं।

 

उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार के नामांकन में 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक के हस्ताक्षर होने अनिवार्य हैं। एक उम्मीदवार अधिकतम चार सेटों में नामांकन दाखिल कर सकता है। प्रत्येक प्रस्तावक और अनुमोदक एक ही उम्मीदवार के नामांकन पत्र में हस्ताक्षर कर सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव सीक्रेट बैलेट के तहत होता है और किसी को भी मतपत्र दिखाने की अनुमति नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में भारत का कोई भी राजनीतिक दल अपने सांसद या विधायक को व्हिप जारी नहीं कर सकता है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोट एक विशेष पैन से डाले जाएंगे और इसके अलावा किसी भी अन्य पैन का उपयोग करने से मत खारिज हो जायेगा।

 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। अब तक राजग और संप्रग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार को लेकर कोई तसवीर साफ नहीं की गयी है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी