By रितिका कमठान | May 24, 2023
बिहार में बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हाजीपुर के इस मामले के प्रकाश में आने के बाद से लोग काफी हैरान है। इस मामले में हैवानियत और रिश्तों की गरिमा को तार तार कर दिया गया है। यहां एक नौ वर्ष की बच्ची की क्रूरता के साथ हत्या कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मामला बिहार के हाजीपुर के वैशाली जिले के जहांदा का है। यहां एक परिवार की नौ वर्षीय बेटी तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। स्कूल से रोज वो घर समय से आती थी मगर बीते 16 मई को बच्ची स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची। काफी देर तक बच्ची के घर नहीं पहुंचने के बाद परिवार को चिंता हुई। इसके बाद परिवार के लोगों ने स्कूल में पड़ताल की मगर बच्ची का कोई अतापता नहीं चला। दो दिनों तक बच्ची को ढूंढने के बाद पुलिस में गुमशुगदी की रिपोर्ट लिखवाई गई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्ची की तलाश शुरू की। पुलिस को जांच के दौरान अगले ही दिन बच्ची का शव घर के पीछे की झाड़ियों में पड़ा मिला। बच्ची का शव मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची का शव सड़ी गली और विक्षक्त स्थिति में मिला था। हत्यारे ने बच्ची की उंगलियों को काट दिया था। सिर्फ यही नहीं बच्ची की पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को तेजाब से जलाने की कोशिश की थी। पुलिस को जैसे ही शव के संबंध में सूचना मिली तो पुलिस अधिकारियों समेत एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड घटना स्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। वहीं अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है जिसका इंतजार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस हत्या को बच्ची की बड़ी बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार 13 वर्षीय बड़ी बहन का पास के गांव के एक लड़के से अफेयर था, जिसके बाद छोटी बहन ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। इसके बाद दोनों ने बच्ची की हत्या करने का प्लान बनाया और अगले दिन उसे मौत के घाट उतारा। इसके बाद दोनों ने शव को कुछ दिन घर में छिपा कर रखा। जब शव से दुर्गंध आने लगी तो उसे तेजाब से जलाया और उसे घर के पीछे फेंक दिया। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी बच्ची की बहन और उसका प्रेमी है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।