गुवाहाटी से सामने आया एक और नया वीडियो, समर्थक विधायकों से बोले एकनाथ शिंदे- एक राष्ट्रीय पार्टी मदद को तैयार

By अंकित सिंह | Jun 23, 2022

महाराष्ट्र में द ग्रेट पॉलिटिकल ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 3 दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति काफी गर्म है। महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर लगातार नए-नए कयास और बयानबाजी का भी दौर जारी है। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट शिवसेना में हुए बगावत के बाद से खड़ा हुआ है। शिवसेना में नंबर दो की हैसियत रखने वाले एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत करने के बाद अपने 40 से ज्यादा साथी विधायकों के साथ गुवाहाटी के एक होटल में हैं। शिवसेना की ओर से लगातार इन विधायकों से मुंबई लौटने और बातचीत के रास्ते के जरिए समाधान निकालने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके बागी विधायक एकनाथ शिंदे पर अपना विश्वास दिखाते नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र संकट: शरद पवार बोले- सरकार बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, बहुमत का फैसला विधानसभा में होगा


एक राष्ट्रीय पार्टी मदद को तैयार 

शिवसेना की ओर से यह भी दावा किया जा रहा है कि जबरन इन विधायकों को होटल में बंद करके रखा गया है। हालांकि, अब एक नया वीडियो सामने आ गया है। गुवाहाटी के होटल में एकनाथ शिंदे अपने साथी विधायकों से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि एकनाथ शिंदे को साथी विधायकों का पूरा समर्थन हासिल है और कोई भी विधायक किसी दबाव में नहीं है। अपने साथ ही विधायकों से एकनाथ शिंदे ने यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमारी चिंताएं और खुशियां एक समान हैं। हम एकजुट हैं और जीत हमारी होगी। एक राष्ट्रीय पार्टी जो कि एक महाशक्ति है। उस पार्टी ने मुझसे कहा है कि आपने जो निर्णय लिया है, वह ऐतिहासिक है और हमें सुनिश्चित किया गया है कि जो भी मदद की जरूरत होगी, वह की जाएगी। एकनाथ शिंदे ने अपने बात में किसी पार्टी का तो नाम नहीं लिया। लेकिन कहीं ना कहीं उनका इशारा भाजपा की तरफ लगाया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: NCP की बैठक खत्म, अजित पवार बोले- उद्धव ठाकरे के साथ अंत तक खड़े रहेंगे


गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं शिंदे शिवसेना 

वर्तमान में शिंदे शिवसेना के 37 बागी विधायकों और नौ निर्दलीय विधायकों के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं। शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उन्हें सर्वसम्मति से फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया है। हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने कहा है कि उन्होंने बागी विधायक एकनाथ शिंदे की जगह अजय चौधरी को सदन में शिवसेना का विधायक दल का नेता नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है। इस बीच, राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट में विपक्षी दल भाजपा की भूमिका के सवाल पर मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, ‘‘अब तक, भाजपा कोई भी शीर्ष नेता सामने नजर नहीं आ रहा है।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि एमवीए के पास बहुमत है। उन्होंने कहा, ‘‘बागियों ने शिवसेना छोड़ी नहीं है। वे वापस लौटेंगे।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत