कार्तिक पूर्णिमा पर 18 लाख श्रद्धालुओं ने किया हरिद्वार में गंगा स्नान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2023

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। सुबह तड़के से ही श्रद्धालु मुख्य स्नान घाट हर की पौड़ी एवं अन्य घाटों पर जुटने लगे। स्नान के लिए बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं के आने की संभावना को मुख्य देखते हुऐ पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किये थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हर की पौड़ी तथा अन्य घाटों पर शाम तक 18 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जिलाधिकारी धीरज सिंह गबरियाल ने बताया कि हरकी पौड़ी के आसपास भारी भीड़ के दबाव को देखते हुऐ कई स्थानों पर मार्न परिवर्तन किया गया था।

उनके अनुसार पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी गयी। जिलाधिकारी का कहना था कि वह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का लगातार जायजा लेते रहे।

प्रमुख खबरें

Bihar: BPSC परीक्षा के बाद हंगामा, शांत करने उतरे डीएम ने चलाया हाथ, अभ्यर्थियों में आक्रोश

संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना में Allu Arjun को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दक्षिण कोरिया से भी भारतीयों को लाया जाएगा वापस? विदेश मंत्रालय ने इस पर दिया बड़ा अपडेट

पाकिस्तान के इमाद वसीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, टी20 वर्ल्ड कप में नहीं कर पाए थे कमाल