पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ आतंकवादी मारे गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2017

लाहौर। पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने जमात-उल-अहरर के आठ आतंकवादियों को आज पंजाब प्रांत में मार गिराया। तड़के सुबह हुई गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने कहा कि उन्हें खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी लाहौर से 50 किमी दूर शेखपुरा में छुपे हुए हैं और वे कानून प्रवर्तन कर्मियों और लाहौर तथा शेखपुरा की प्रमुख इमारतों पर हमले करने की साजिश कर रहे हैं।

 

सीटीडी ने बताया कि सीटीडी के एक दल ने पुलिस कमांडो के साथ मिलकर नारंग मंडी गांव में गुरुवार को तड़के छापा मारा और आतंकवादियों को आत्मसर्मपण करने की चेतावनी दी। आतंकवादियों ने इसके बाद पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आठ आतंकवादियों को मार गिराया जबकि तीन-चार आतंकी भागने में कामयाब रहे। मुठभेड़ में जिन दो पुलिस कमांडो को गोली लगी थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनकी हालत नाजुक बताई गई है। सीटीडी के अनुसार, पंजाब में कई बम धमाकों में जमात-उल-अहरर शामिल रहा है। सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं।

 

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब

BJP को 2244 करोड़...कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला, देख लें 2023-24 के फंडिंग के सारे आंकड़े