अफगान में तालिबान के हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2017

काबुल। अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान ने तखार प्रांत में हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी और तीन सुरक्षा चौकियों में लूटपाट की। प्रांतीय प्रवक्ता सुनातुल्ला तिमोर ने बताया है कि सोमवार को दरकद जिला में हमले की यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि घंटों चली गोलीबारी में तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गये और आठ हमलावर भी मारे गये।

 

तिमोर ने बताया कि तालिबान ने दरकद और खुजा भावेदीन जिलों का संपर्क तोड़ दिया है। सरकार ने वहां सुरक्षा बलों को भेजकर जवाबी हमला शुरू किया। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस की अफगानिस्तान यात्रा के दौरान यह हमला हुआ है। मैटिस ने अपनी यात्रा के दौरान काबुल से रूस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि रूस अफगानिस्तान में अमेरिका समर्थित सुरक्षा बलों के खिलाफ इस्तेमाल के लिये तालिबान को रूसी हथियार मुहैया कराता है।

 

बहरहाल रूस ने इन आरोपों को खारिज किया था। मैटिस की यात्रा के बाद तालिबान ने बीते सप्ताह अफगान शिविर पर हमला किया था जिसमें 100 से अधिक सैनिक और सैन्यकर्मी मारे गये थे।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी