हिमाचल में भारी बारिश से दीवार ढही, आठ लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017

शिमला-सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बड्डी औद्योगिक टाउनशिप में भारी बारिश और तूफान से फैक्ट्री की एक बड़ी दीवार ढह जाने से चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि मंगलवार रात तूफान इतना तेज था कि फैक्ट्री की दीवार गिर गई और दीवार से लगे स्वराज माजरा गांव की झुग्गी बस्ती में सो रहे मजदूर मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना पा कर एसडीएम और डीएसपी घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया।

मलबे से आठ शव निकाले जा चुके हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। गौरतलब है कि राज्य में भारी बारिश और तेज तूफान के कारण अनेक स्थानों पर भूस्खलन हुआ है और जलापूर्ति बाधित हुई है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी