ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे की जगह लेने के लिए मैदान में उतरे आठ दावेदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2019

लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे की इस्तीफे की घोषणा के बाद उनका उत्तराधिकारी बनने के लिए कम से कम आठ उम्मीदवार मैदान में हैं। मे ने इस सप्ताह की शुरूआत में अपना इस्तीफा सौंप दिया था और सात जून को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री पद छोड़ देंगी। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन दिन के ब्रिटेन दौरे पर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने इस्तीफे की घोषणा की, सात जून को छोड़ेगी पद

इसके बाद 10 जून को पार्टी के नेता के निर्वाचन का औपचारिक दौर शुरू होगा लेकिन संभावित उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी ओर से प्रयास शुरू कर दिये हैं। पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन को मई के उत्तराधिकारी की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है, वहीं इस दौड़ में कम से कम सात दावेदार और हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री माइकल गोव सबसे नये सांसद हैं जिन्होंने रविवार को जॉनसन को चुनौती देने की मंशा जाहिर की।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस