शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.35 लाख करोड़ घटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2018

मुंबई। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल 1,35,162.15 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी। इस दौरान सेंसेक्स करीब तीन प्रतिशत टूटा। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ है। पिछले सप्ताह टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में कमी आई जबकि केवल दो बड़ी कंपनियों एचडीएफएसी और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुयी।

 

बाजार पूंजीकरण की लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी टीसीएस की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 44,071.8 करोड़ रुपये घटकर 6,75,279.15 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 36,097.6 करोड़ रुपये गिरकर 6,62,180.42 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का पूंजीकरण 21,447.9 करोड़ रुपये कम होकर 2,76,737.95 करोड़ रुपये पर आ गया। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 9,549.33 करोड़ रुपये गिरकर 3,43,592.12 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 11,378.9 करोड़ रुपये घटकर 2,21,419.02 करोड़ रुपये रह गया।

 

कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 7,709.87 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की हैसियत 4,058.72 करोड़ रुपये घटकर क्रमश: 2,21,044.81 करोड़ रुपये और 3,37,782.64 करोड़ रुपये रह गयी। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 848.14 करोड़ रुपये कम होकर 5,33,294.35 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,886.95 करोड़ रुपये बढ़कर 2,92,206.11 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 117.47 करोड़ रुपये चढ़कर 2,02,759.47 करोड़ रुपये हो गया।

 

शीर्ष दस कंपनियों में टीसीएस बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पहले पायदान पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले सप्ताह 966.32 अंक यानी 3 प्रतिशत गिरकर 33,349.31 अंक पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

31 मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड, डीके शिवकुमार भी रहे मौजूद, अचानक सुरजेवाला ने क्यों ली कर्नाटक में CLP की बैठक

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान भारत ने मुड़वाया, पाकिस्तान की जगह मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो

दिल्ली के बाद बंगाल में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई, 2 गिरफ्तार

नितिन गडकरी का बड़ा एलान, रोड एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25000 रुपये