By रितिका कमठान | Mar 31, 2025
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बीते सप्ताह एक अधिसूचना जारी की थी। इस अधिसूचना में कहा गया कि बैंक को विशेष समाशोधन सत्र के लिए खुला रखा जाएगा। ईद के दिन ही यानी 31 मार्च 2025 को वित्त वर्ष का अंतिम दिन भी है। ऐसे में इस वर्ष के अंत में होने वाली सरकारी लेन-देन के काम का निपटान करने के लिए ये फैसला किया गया है।
इसके अलावा सरकार से कर संबंधी चेकों का निपटान करना भी आवश्यक है। इस दिन बैंक में लेनदेन जारी रहेगा। हालांकि बैंक की ब्रांच में रोजमर्रा की गतिविधियों को लागू नहीं किया जाएगा। यानी रोजमर्रा के काम यहां नहीं होंगे। मंगलवार एक अप्रैल को भी बैंक ग्राहकों के लिए बंद रहने वाले है।
जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने पिछले सप्ताह एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें बताया गया था कि सीटीएस के सभी सदस्य बैंकों को विशेष समाशोधन घंटों के दौरान अपने आवक समाशोधन प्रसंस्करण बुनियादी ढांचे को खुला रखना होगा और विशेष समाशोधन से उत्पन्न निपटान दायित्वों को पूरा करने के लिए अपने समाशोधन निपटान खाते में पर्याप्त शेष राशि बनाए रखना होगा।
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
अधिकांश राज्यों में एक अप्रैल को बैंक बंद रहने वाले है। वहीं 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर भी बैंक बंद रहने वाले है। इसके बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मद्देनजर बैंक बंद रहेंगे। 18 और 19 अप्रैल को गुड फ्राइडे व ईस्टर के लिए बैंक में अवकाश होगा। अप्रैल के महीने में नौ दिनों तक बैंक में काम नहीं होगा। ये छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग हो सकती है।