By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 20, 2018
बेरूत। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी की विद्रोहियों के कब्जे वाले ईस्टर्न घोउटा में सीरिया द्वारा की जा रही भारी बमबारी के शिकार नागरिक बन रहे हैं और इसे फौरन बंद किया जाना चाहिए। सीरियाई संकट के लिये संयुक्त राष्ट्र के क्षेत्रीय मानवीय समन्वयक पैनोस मोमत्जिस ने एक बयान में कहा, ‘‘इस बेवजह की मानवीय यातना को तत्काल बंद किये जाने की जरूरत है।
निर्दोष नागरिकों और आधारभूत ढांचों को इस तरह से निशाना बनाया जाना फौरन बंद हो।’’ दमिश्क के पास ईस्टर्न घोउटा में बीते कई दिनों से की जा रही बमबारी में सैकड़ों लोगों की जान गई है। सीरिया में बीते सात सालों से चल रहे संघर्ष पर नजर रख रही एक एजेंसी ने कहा कि अकेले कल हुए हमले में ही कम से कम 77 लोगों की जान गई।