सचिन पायलट को मनाने की कवायद हुई तेज, सुबह सवेरे प्रियंका गांधी ने किया फोन

By अंकित सिंह | Jun 11, 2021

सचिन पायलट के बगावती तेवर के बीच उन्हें मनाने की कवायद शुरू हो गई है। सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस का आलाकमान सक्रिय हो गया है। सुलह कमेटी की रिपोर्ट को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अब भी नाराज बताए जा रहे हैं। यही कारण है कि प्रियंका गांधी ने उन्हें सुबह-सुबह फोन किया। इसके अलावा कई और वरिष्ठ नेताओं ने भी सचिन को मनाने की कोशिश की है। खबर यह है कि सचिन पायलट आज चुप रहेंगे और दिल्ली भी जाएंगे। कल यह खबर आई कि सचिन पायलट आज दौसा जाएंगे। लेकिन बाद में यह खबर आई कि कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए उन्होंने दौसा का दौरा रद्द कर दिया है। हालांकि आज सुबह-सुबह एक बार फिर से दौसा पहुंचे। वहां उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता राजेश पायलट को श्रद्धांजलि दी। पायलट के साथ करीब आधा दर्जन विधायक भी मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल