Sanatan Dharma पर विवादित टिप्पणी के बीच Anurag Thakur ने साधा Rahul Gandhi और Uddhav पर निशाना, कहा- ये नेता चुप हैं

By रितिका कमठान | Sep 11, 2023

नागपुर। तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद देश में सनातन धर्म को लेकर लगातार बवाल मचा हुआ है। इस बयान के बाद हिंदू संगठनों ने भी नेता पर हमला बोला है और इस बयान की घोर निंदा की है। वहीं बीजेपी ने भी इस बयान को लेकर उदयनिधि पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी का कहना है कि सनातन धर्म का अपमान करने की कोशिश जोरों पर है।

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर अबतक कोई बयान नहीं दिया है। दोनों नेताओं की चुप्पी साधने पर अनुराग ठाकुर ने उनपर निशाना साधा है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री की ये टिप्पणी द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए बयान को लेकर मचे बवाल के बीच आई है। उदयनिधि मिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं।

दिया था ये बयान
बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने बयान दिया था कि सनातन धर्म लोगों में विभाजन और भेदभाव को बढ़ावा देता है। चेन्नई में एक सम्मलेन में कहा था कि कुछ चीजों को सिर्फ निंदा नहीं करते, उन्हें खत्म करते हैं। इसका उन्मूलन होना चाहिए। जैसे मच्छर, डेंगू, मलेरिया, कोरोना वायरस. सनातन धर्म भी इसी तरह है। वहीं उदयनिधि के बयान के बाद द्रमुक नेता ए राजा का भी बयान सामने आया था। ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना एचआईवी और कुष्ठ रोग से की थी। सनातन को लेकर किए गए इस तरह के बयान के बाद से ही लगातार विवाद खड़ा हुआ है। 

राहुल गांधी के बयान पर किया प्रहार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के बयान पर भी कड़ा प्रहार किया है। बता दें कि राहुल गांधी ने नौ सितंबर को बयान दिया था कि उन्होंने भगवद्गीता पढ़ी है और कई उपनिषद पढ़े हैं। मगर उनमें भाजपा जो करती है उसमें हिंदू (धर्म) जैसा कुछ भी नहीं है, बिल्कुल भी नहीं। राहुल गांधी के इस बयान पर अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘विपक्ष को सनातन धर्म के अपमान पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘विपक्ष केवल सनातन धर्म का अपमान करने में लगा हुआ है। यह उनकी मानसिकता दिखाता है और सनातन धर्म का अपमान करने की एक के बाद एक कोशिश जारी है।’’

इंडिया बनाम भारत बहस को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि कुछ लोगों की ‘‘डर तथा भ्रम फैलाने और झूठ बोलने’’ की आदत होती है और इन लोगों ने अपनी पूरी जिंदगी यही किया है। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद ‘‘गोधरा जैसी’’ घटना हो सकती है। इस पर ठाकुर ने दावा किया कि कुछ लोग सत्ता के लालच में अपनी विचारधारा भूल गए हैं। 

ठाकुर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि बालासाहेब (शिवसेना के दिवंगत संस्थापक और उद्धव ठाकरे के पिता) आज क्या सोचते और उद्धव जी सत्ता के लालच के लिए आज क्या कर रहे हैं। जब सनातन धर्म के बारे में कई सारी बातें कही जा रही है तो राहुल जी और उद्धव जी ने एक शब्द नहीं कहा।’’ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो सकता है। गुजरात के गोधरा स्टेशन पर 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से लौट रहे ‘कारसेवकों’ पर हमला किया गया था और उस डिब्बे में आग लगा दी गई थी, जिसमें कारसेवक सवार थे। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी और इसके बाद पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर दंगे भड़क गए थे। 

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग