गुना जिले में जामनेर में निकला प्रभावी पथ संचलन, लोगों ने की फूलों की वर्षा

By दिनेश शुक्ल | Mar 24, 2021

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के जामनेर नगर में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन निकाला गया। संचलन में स्वयंसेवक कदम से कदम मिला कर पूर्ण गणवेश में भारत माता के जयघोष के नारों के साथ चल रहे थे। पथ संचलन पुराने खेड़ा श्री हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर ग्राम के विभिन्न  मार्गों से निकलते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचा। संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: ग्वालियर बस दुर्घटना की जांच के दिए आदेश, 13 लोगों की हुई थी मौत

इस मौके पर खंड कार्यवाहन घनश्याम साहू ने बौद्धिक दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल की घड़ी में सेवा भारती ने 1000 बस्तियों में 2338 क्विंटल दाल चावल एवं आटे के खाद्य सामग्री के  पैकेट, 71 हजार मास्क एवं प्रवासी मजदूरों को  भोजन पैकेट व जल की व्यवस्था की है। संघ की शाखा व्यक्ति का निर्माण करती है  स्वयंसेवक देश निर्माण में अपनी भागीदारी दर्ज करा रहे हैं।