कमर दर्द की समस्या इन दिनों बेहद कॉमन हो चुकी है। आमतौर पर, यह माना जाता है कि लंबे समय तक बैठे रहने के कारण कमर में दर्द होता है, लेकिन इसके अन्य भी कई कारण हो सकते हैं। बढ़ती उम्र से लेकर सूजन तक के चलते भी कमर दर्द की शिकायत होती है। यूं तो लोग कमर दर्द से निजात पाने के लिए तरह-तरह की दवाईयों का सेवन करते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बैक पेन की समस्या को मैनेज करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है। यह होम रेमिडीज आपकी समस्या का समाधान नेचुरल तरीकों से कर सकती है-
बॉडी पॉश्चर पर करें फोकस
किसी भी समस्या से राहत पाने के लिए सबसे पहले उसके कारणों के बारे में जान लेना चाहिए। दरअसल, बहुत से लोग लंबे समय तक बैठे रहते हैं और इस दौरान उन्हें अपने बॉडी पॉश्चर का ख्याल ही नहीं रहता है। जिससे कमर दर्द की शिकायत शुरू हो जाती है। कभी-कभी तो दर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाता है। लेकिन अगर बॉडी पॉश्चर पर ध्यान दिया जाए तो इससे कमर दर्द की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। आपको सिर्फ काम करते समय ही नहीं, बल्कि अपने सोने के पॉश्चर पर भी ध्यान देना चाहिए।
मालिश से मिलेगी राहत
अगर आप कमर दर्द से परेशान हैं और नेचुरल तरीके से उसे दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में मालिश करना एक अच्छा विचार हो सकता है। मालिश आपको एक रिलैक्स्ड फील कराता है। जिससे कमर दर्द के साथ-साथ बॉडी से स्ट्रेस भी दूर होता है। बेहतर रिजल्ट के लिए आप सरसों के तेल में लहसुन को कुक करके उससे मालिश करें।
लें एप्सम बाथ साल्ट
गुनगुने पानी और एप्सम बाथ सॉल्ट के साथ नहाने से पीठ दर्द को कम करने में मदद मिलती है। अगर पूरे दिन काम करने के बाद आप अपनी बॉडी को रिलैक्स करना चाहते हैं और कमर दर्द से राहत चाहते हैं तो ऐसे में एप्सम बाथ साल्ट लेना अच्छा विचार है। हालांकि, इस दौरान आपको पानी के तापमान पर ध्यान देना चाहिए।
अगर आपको इन उपायों से राहत नहीं मिलती है तो ऐसे में आपको एक डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
मिताली जैन