परेशानियों में भी जारी रहेगी शिक्षा, एचडीएफसी दे रहा है स्कॉलरशिप

By Buddy4Study India Foundation | May 10, 2019

एचडीएफसी बैंक द्वारा आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे भारतीय मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। “एचडीएफसी बैंक एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप सपोर्ट 2019” के तहत ऐसे विद्यार्थी जो किसी भी पारिवारिक संकट के चलते अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़ने को मजबूर हैं वे इस स्कॉलरशिप की सहायता से अपनी शिक्षा जारी रख सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्कूल, कॉलेजों से स्टूडेंट्स का ड्रापआउट रेशो कम करना है। अनाथ, दिव्यांग, एकल अभिभावक या परिवार में कमाने वाले व्यक्ति जो किसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हो, उनकी नौकरी चली गई हो, बिजनेस ठप्प हो चुका हो, पिछले तीन वर्ष या इससे कम समय में कमाने वाले परिजन की मृत्यु हो गई हो, ऐसे सभी विद्यार्थी छात्रवृति हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप का लाभ एक परिवार से केवल एक ही विद्यार्थी को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विशेष फैलोशिप

मानदंड इस प्रकार हैं –

- आवेदक सरकारी, सरकार से सहायता प्राप्त या प्राइवेट स्कूल के छठी से 12वीं कक्षा तक का विद्यार्थी हो या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, आईटीआई, डिप्लोमा या पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा हो।

- पिछले तीन वर्षों में स्वयं के या पारिवारिक संकट के चलते शिक्षा जारी रख पाने में असमर्थ हो।

 

महत्वपूर्ण बिंदुः-

इस स्कॉलरशिप के लिए बताए जा रहे दस्तावेज होना अनिवार्य है। 

- पिछली कक्षा की अंकसूची

- एड्रेस प्रूफ

- वर्तमान वर्ष का शैक्षिक दाखिला प्रमाण

- शैक्षिक संस्थान की बैंक डिटेल

- आय प्रमाण-पत्र

- जिस भी परेशानी का सामना कर रहे हैं उसका प्रमाण

इसे भी पढ़ें: एमएचआरडी दे रहा है विदेश से मास्टर्स व पीएचडी करने का अवसर

लाभ/ईनाम

10,000 रुपये वार्षिक तक की स्कूल की फीस और 25,000 रुपये वार्षिक तक की फीस ग्रेजुएशन, पीजी, आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के संस्थानों को सीधे अदा की जाएगी।

 

अंतिम तिथि

इच्छुक सभी उम्मीदवार 15 जून, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। 

 

आवेदन कैसे करें

इस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

 

आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.b4s.in/Prabhasakshi/HEC6

  

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

https://www.buddy4study.com/scholarship/hdfc-educational-crisis-scholarship-20192019

 

 

साभार: www.buddy4study.com

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत