शिक्षा मंत्री प्रधान ने 12वीं कक्षा के नतीजे के लिए CBSE की सराहना की, छात्रों को बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2021

नयी दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा के सफल छात्रों को बधाई दी और रिकॉर्ड उतीर्ण प्रतिशत हासिल करने के लिए बोर्ड की सराहना की। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए। लड़कियों ने 0.54 प्रतिशत के अंतर से लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित इलाकों में आवासीय ढांचों के निर्माण में हो विशेष तकनीक का इस्तेमाल : अजीत पवार

प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘सीबीएसई की 12वीं कक्षा में उतीर्ण हुए युवा दोस्तों को बधाई। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि सीबीएसई ने रिकॉर्ड उतीर्ण प्रतिशत हासिल किया है। कठिन मेहनत के लिए शिक्षकों और अभिभावकों की सराहना करता हूं। सभी छात्रों को सुनहरे भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’ पिछले साल 88.78 प्रतिशत विद्यार्थी उतीर्ण हुए थे जबकि इस साल इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद क्या सिर्फ जम्मू और श्रीनगर में ही विकास हो रहा है?

पिछले साल लड़कियों और लड़कों के बीच उतीर्ण होने का अंतर लगभग छह प्रतिशत था। कोविड-19 की दूसरी खतरनाक लहर के मद्देनजर इस साल बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी और परिणाम बोर्ड द्वारा वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर पार्टी में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?