ED सोचती है कि केजरीवाल को समन मामले में फैसले का इंतजार नहीं कर सकी : आतिशी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2024

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के सिलसिले में जारी समन की तामील नहीं करने पर और अदालत से शिकायत करने पर बृहस्पतिवार को केंद्रीय एजेंसी को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप खुद अदालत गए हैं तो उसके आदेश का इंतजार करें। ऐसा लगता है कि ईडी का मानना है कि वह अदालत के आदेश का इंतजार नहीं कर सकती और वह अदालत से ऊपर है।’’

इससे पहले दिन में शहर की एक अदालत ने ‘आप’ संयोजक के समन से बचने को लेकर ईडी की ताजा शिकायत पर केजरीवाल को समन जारी किया था और कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए ‘‘पर्याप्त आधार’’ हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अब तक कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए ईडी के आठ समन को ‘अवैध’ बताते हुए नजरअंदाज कर दिया है। अदालत ने केजरीवाल को 16 मार्च को तलब किया है।

आतिशी ने कहा कि ईडी, केजरीवाल द्वारा उन्हें जारी किए गए समन पर उठाए गए सवालों का जवाब देने में विफल रही और वह अदालत गईं। उन्होंने ईडी से ‘‘अदालत का सम्मान करने और उसके आदेश का इंतजार करने’’ को कहा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा