धनशोधन मामले में अब ED ने डीके शिवकुमार की पुत्री को भेजा समन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2019

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार के खिलाफ धनशोधन संबंधी जांच के क्रम में उनकी पुत्री ऐश्वर्या को समन भेजा है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 22 वर्षीय प्रबंधन स्नातक ऐश्वर्या से 12 सितंबर को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। ऐसी उम्मीद है कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा और उनका सामना वर्ष 2017 में पिता-पुत्री की सिंगापुर यात्रा से संबंधित दस्तावेजों तथा शिवकुमार द्वारा दिए गए बयानों से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या अपने पिता द्वारा संचालित एक शिक्षा न्यास में न्यासी हैं।

इसे भी पढ़ें: रिमांड में भेजे जाने पर बोले शिवकुमार, राजनीतिक प्रतिशोध कानून से ज्यादा ताकतवर बन गया

अधिकारियों ने कहा कि न्यास के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है और यह कई इंजीनियरिंग तथा अन्य कॉलेज चलाता है तथा ऐश्वर्या इनसे जुड़ी मुख्य व्यक्ति हैं। उनसे पेशी के दौरान इन कड़ियों और कारोबार के बारे में पूछताछ किए जाने की उम्मीद है। कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के पूर्व कैबिनेट मंत्री को ईडी ने गत तीन सितंबर को गिरफ्तार किया था और वह एजेंसी की हिरासत में हैं। केंद्रीय एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में शिवकुमार और नयी दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन के कर्मचारी हनुमंतैया तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था। शिवकुमार तथा अन्य के खिलाफ कर वंचना और हवाला लेन-देन के आरोपों में बेंगलुरु की एक अदालत में आयकर विभाग द्वारा दायर आरोपपत्र के आधार पर ईडी ने यह मामला दर्ज किया था। 

UNHRC में भारत को घेरने चला था Pak, Qureshi ने उगल दिया Kashmir पर सच, पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो:

प्रमुख खबरें

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो

Venus Transit 2024: इस दिन शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, नया साल लग्जरी से भरा होगा

Delhi Elections 2025 । घर-घर जाकर महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी AAP

PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध