ईडी ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के ठिकाने से 1.85 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2023

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने साइबर धोखाधड़ी की जांच के संबंध में कोलकाता के केष्टोपुर इलाके में एक घर में तलाशी के दौरान बृहस्पतिवार को 1.85 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की।

केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी की टीम बुधवार को बिहार से पश्चिम बंगाल आई और उत्तर 24 परगना जिले के केष्टोपुर के रबींद्रपल्ली स्थित घर में छापेमारी की और नकदी जब्त की।

उन्होंने बताया, “आरोपी घर पर नहीं था। उसका दोस्त मौजूद था और हमने तलाशी अभियान चलाया। हमने लगभग 1.87 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। ऐसा लगता है कि ये राशि ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से लोगों को धोखा देकर एकत्र की गई है।”

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ मकान में किराये पर रहता था। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस ने ईडी टीम की मदद की।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?