ED ने धन शोधन मामले में कर्नाटक के कांग्रेस विधायक नानजेगौड़ा के परिसरों पर छापे मारे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2024

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक के. वाई. नानजेगौड़ा और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसरों पर सोमवार सुबह छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नानजेगौड़ा (61) कर्नाटक विधानसभा में मलूर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच के सिलसिले में मलूर और कोलार जिलों में उनके परिसरों और उनसे जुड़ी कई संस्थाओं के परिसर में तलाशी ली जा रही है।

समझा जाता है कि ईडी ने यह मामला कुछ स्थानीय पुलिस की प्राथमिकियों के आधार पर दर्ज किया गया है। नानजेगौड़ा ‘कोलार-चिकुबल्लापुर मिल्क यूनियन लिमिटेड’ के अध्यक्ष भी हैं।

प्रमुख खबरें

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की

Maharashtra: महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी पड़ेगी भारी! नाराज CEC ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश