एनआरआई कोटा मेडिकल दाखिले में अनियमितताओं को लेकर बंगाल में ईडी की छापेमारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कई मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में एनआरआई कोटा के तहत दाखिले में कथित अनियमितताओं के संबंध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल में विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की और तलाशी अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने कोलकाता के साल्ट लेक के साथ-साथ बीरभूम, दुर्गापुर, झारग्राम और बर्दवान जिलों में इन संस्थानों के अधिकारियों के आवासों पर भी छापेमारी की।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान कार्यालयों और आवासों से कई दस्तावेज और बैंक संबंधी कागजात जब्त किए। ईडी अधिकारी ने बताया, ‘‘संस्थानों के पदाधिकारियों से उनके पास से जब्त कागजात और दस्तावेजों के संबंध में भी पूछताछ की गई।’’

बड़ी संख्या में केंद्रीय बलों के साथ, ईडी अधिकारियों ने हल्दिया में पूर्व माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) नेता लक्ष्मण सेठ के आवास और उनके एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) द्वारा संचालित मेडिकल कॉलेज पर भी छापेमारी की। उन्होंने कहा कि बोलपुर के मुकुल इलाके में शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी इसी तरह की छापेमारी जारी है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल