प्रवर्तन निदेशालय ने मुखौटा कंपनियों के जरिये कालाधन जुटाने का खुलासा करने के लिये शुरू किये गये अभियान के तहत आज दिल्ली में विभिन्न कर पेशेवरों और चार्टर्ड अकाउंटेंटों के ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने कथित तौर पर हजारों करोड़ रूपये की रकम बनाये जाने की जांच के तहत करोल बाग, लक्ष्मी नगर, मॉडल टाउन, आजादपुर, दिलशाद गार्डन और कुछ अन्य ठिकानों में छापेमारी की।
उन्होंने कहा कि एजेंसी ने यह छापे मुखौटा कंपनियों द्वारा बैंकिंग माध्यमों का गलत इस्तेमाल कर धन शोधन और हवाला जैसे लेनदेन पर नजर रखने के लिये प्रदत्त अधिकार के तहत मारे। उन्होंने कहा कि इस दौरान करीब दो दर्जन सीए, कंपनी सचिवों और दूसरे कर विशेषज्ञों के ठिकानों पर तलाशी ली गयी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एजेंसी द्वारा इस महीने के शुरू में 500 मुखौटा कंपनियों के खिलाफ मारे गये देशव्यापी छापे का हिस्सा है जिन पर बड़े पैमाने पर कालाधन बनाने का आरोप था।