By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2024
जम्मू। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर में 2022 के पुलिस उप-निरीक्षक घोटाले के मास्टरमाइंड यतिन यादव सहित कुछ आरोपियों से संबंधित एक करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि शनिवार को कुर्क की। यह जानकारी एजेंसी ने दी। जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने मार्च 2022 में परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन पेपर लीक और कदाचार के आरोपों के बाद प्रशासन ने जुलाई में 1,200 उम्मीदवारों की चयनित सूची रद्द कर दी थी।
मामला सीबीआई को सौंपा गया और उसने नवंबर 2022 में 33 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। इन आरोपियों में हरियाणा का रहने वाला यादव भी शामिल था। इसके बाद, ईडी, जम्मू ने आरोपियों के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया।
एजेंसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ईडी, जम्मू ने जम्मू कश्मीर पुलिस के 1200 उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा आयोजित परीक्षा के पेपर आरोपी यतिन यादव और अन्य द्वारा मौद्रिक लाभ के बदले लीक से संबंधित मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत आरोपी यतिन यादव, मेसर्स न्यू ग्लोबल फ्यूमिगेशन कॉर्पोरेशन, प्रोप यतिन यादव और उसके सहयोगी लोकेश कुमार से जुड़ी बैंक में जमा एक करोड़ रुपये (लगभग) की चल संपत्ति कुर्क की है।