ED ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच में जमीन कुर्क की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2023

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि उसने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह, उनकी पत्नी और उनके द्वारा संचालित एक शैक्षिणक न्यास के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के तहत 1.21 करोड़ रुपये की जमीन कुर्क की है।

एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह जमीन आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट (आरबीईटी) की है और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत इसे कुर्क करने के लिए एक अनंतिम आदेश जारी किया गया है।

ईडी ने कहा कि यह जमीन ‘‘पीएमएलए के अनुसूचित अपराध से संबंधित आपराधिक गतिविधि से उत्पन्न अपराध की आय’’ थी। पूर्व सांसद को संघीय जांच एजेंसी ने सात नवंबर को जम्मू में गिरफ्तार किया था। वह डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष भी हैं।

प्रमुख खबरें

Kanguva से लेकर Swatantrya Veer Savarkar तक, ऑस्कर 2025 की बेस्ट पिक्चर की दावेदारों की सूची में जगह बनाने वाली 5 फिल्में

Orchha Tourism: ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य का संगम है ओरछा

तमिलनाडु गवर्नर ने बिना स्पीच दिए विधानसभा से किया वॉकआउट, स्टालिन ने एक्स पर पोस्ट कर इसे बचकाना बताया

Infosys के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, कंपनी ने वार्षिक वेतन वृद्धि को चौथी तिमाही तक टाला: रिपोर्ट