इक्रीसैट को कृषि अनुसंधान में ड्रोन के उपयोग की अनुमति मिली

By इंडिया साइंस वायर | Dec 03, 2020

कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में भी अब ड्रोन्स के उपयोग के रास्ते खुल गए हैं। नागर विमानन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कृषि अनुसंधान गतिविधियों के लिए हैदराबाद स्थित अंतरराष्ट्रीय अर्ध-शुष्क उष्ण कटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान (इक्रीसैट) को ड्रोन की तैनाती करने के लिए सशर्त मंजूरी दे दी है।

इसे भी पढ़ें: डायरेक्ट ड्राई स्वाब आरटी-पीसीआर; कोरोना परीक्षण अब दुगुनी गति से

इससे कृषि संबंधी शोध कार्य, आंकड़ों के संग्रह और फसलों की निगरानी का कार्य पहले से अधिक सटीक तरीके से हो सकेगा। इस संबंध में नागर विमानन मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दूरस्थ पायलट विमान प्रणाली या ड्रोन का उपयोग करके इक्रीसैट अपने रिसर्च फील्ड के भीतर कृषि अनुसंधान गतिविधियों के लिए सशर्त रूप से आंकड़ों का संग्रह कर सकता है।


दूरस्थ पायलट विमान प्रणाली या ड्रोन का उपयोग करके इक्रीसैट अपने रिसर्च फील्ड के भीतर कृषि अनुसंधान गतिविधियों के लिए सशर्त रूप से आंकड़ों का संग्रह कर सकता है। संस्थान को दी गई ड्रोन के उपयोग की यह अनुमति फिलहाल छह महीने की अवधि के लिए है। यह छूट संस्थान को तभी तक मिल सकेगी, जब तक वह निर्धारित शर्तों पर सख्ती से अमल करता रहेगा। किसी भी शर्त के उल्लंघन की स्थिति में, यह छूट समाप्त हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: डीआरडीओ की ‘क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल’ का सफल परीक्षण

नागर विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव अंबर दुबे ने कहा है कि “ड्रोन का उपयोग भारतीय कृषि क्षेत्र में टिड्डियों पर नियंत्रण से लेकर फसल उपज में सुधार जैसे क्षेत्रों में बड़ी भूमिका निभा सकता है। सरकार युवा शोधकर्ताओं को देश के 6.6 लाख से अधिक गांवों में कम कीमत के ड्रोन उपकरण प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।”


इंडिया साइंस वायर

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति