By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2021
नयी दिल्ली। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में 5 से 7.5 प्रतिशत की गिरावट आएगी। लेकिन अगले वित्त वर्ष 2021-22 में अर्थव्यवस्था 9 से 11 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करेगी। उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विरमानी ने कहा कि सरकार को आगामी बजट में देश की आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने वाली नीतियां लानी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘महामारी बाद के बजट में देश की आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए नीतिगत सुधार जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 5 से 7.5 प्रतिशत की गिरावट आएगी। अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था 9 से 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी।’’ नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का आठवां आम बजट एक फरवरी, 2021 को पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना तीसरा बजट पेश करेंगी।