नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को होगा उपचुनाव, 27 को होगी मतगणना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2019

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के तहत 23 सितंबर को मतदान होगा। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी की हत्या के बाद से यह सीट रिक्त है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है। साहू ने बताया कि इस विधानसभा सीट के लिए इस महीने की 28 तारीख को अधिसूचना का प्रकाशन होगा तथा इस दिन से उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार सितंबर है। वहीं पांच सितंबर को नामांकन पत्रों की संमीक्षा होगी और सात सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सदस्य के रूप में पूर्व PM मनमोहन सिंह ने ली शपथ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए 23 सितंबर को मतदान होगा तथा 27 सितंबर को मतों की गिनती की जाएगी। साहू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 273 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से यथा संभव पांच संगवारी मतदान केन्द्र (महिला मतदान केन्द्र) तथा पांच आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किये जाएंगे। कम से कम एक मतदान केन्द्र दिव्यांग शासकीय कर्मियों द्वारा संचालित होगा। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर ऑफ पोस्टल बैलेट के द्वारा दंतेवाड़ा के कुल 256 सेवा मतदाताओं को मतपत्र जारी किए जाएंगे। मतदान में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में आजाद ही नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे या फिर मनमोहन को मिलेगी कमान ?

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कुल 1,88,263 मतदाता हैं। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 89,747 है तथा महिला मतदाताओं की संख्या 98,876 है। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने इस वर्ष नौ अप्रैल को दंतेवाड़ा जिले के श्यामगिरी के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट कर मंडावी के वाहन को उड़ा दिया था। इस घटना में मंडावी और चार सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हो गई थी। राज्य में लोकसभा चुनाव के बाद से चित्रकोट विधानसभा सीट भी रिक्त है। इस सीट से कांग्रेस विधायक दीपक बैज बस्तर लोकसभा सीट के लिए निर्वाचित हुए हैं। लोकसभा चुनाव में राज्य की 11 लोकसभा सीटों में से भाजपा को नौ और कांग्रेस को दो सीटें मिली थी। 

पीवी सिंधू ने रचा इतिहास, पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो:

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत