कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द, दिग्विजय सिंह ने फैसले का अजीब-सा बताया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020

कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द, दिग्विजय सिंह ने फैसले का अजीब-सा बताया

इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द किए जाने के आदेश को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अजीब-सा और अनुचित बताया है। निर्वाचन आयोग का यह आदेश राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से महज चार दिन पहले जारी किया गया है। इस आदेश पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर सिंह ने इंदौर जिले के सेमल्या चाऊ गांव में सिंह ने शुक्रवार रात संवाददाताओं से कहा कि मैंने वह आदेश देखा है। मैं निर्वाचन आयोग के प्रति पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि वह एक अजीब-सा आदेश है। 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का स्टार प्रचारक दर्जा रद्द किए जाने के खिलाफ SC जाएंगे: विवेक तन्खा 

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि यह आदेश उचित नहीं है। हालांकि, हम इस आदेश को लेकर कानूनी राय लेने पर विचार कर रहे हैं। ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा के दौरान भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी पर कमलनाथ की विवादास्पद टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा, डबरा वाली घटना के बाद कमलनाथ को (भाषण देते वक्त) संयम बरतने को कहा गया था। इसके बाद से उनका कोई ऐसा (विवादास्पद) बयान नहीं आया है। सिंह, इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने सेमल्या चाऊ पहुंचे थे। सूबे में सांवेर समेत 28 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को मतदान है।

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

भारतीय सेना ने किया डेविल स्ट्राइक का अभ्यास, अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत प्रौद्योगिकियों का दिखा नजारा

कमल का बटन मत दबाना, नहीं तो..., चुनावी प्रचार में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल

Bengaluru में तकनीकी पेशेवर हुआ साइबर घोटाले का शिकार, झेलना पड़ा 2.8 करोड़ रुपये का नुकसान