By प्रिया मिश्रा | Mar 02, 2022
हम जो भी खाते हैं उसका असर हमारी सेहत पर पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाने से हमारी सेक्स लाइफ भी प्रभावित हो सकती है? जी हाँ, ऐसे बहुत सी खाने की चीज़ें हैं जिनका असर हमारी सेक्स लाइफ पर पड़ता है। कई ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें खाने से आपकी सेक्स ड्राइव कम हो सकती है और आप अपने ख़ास पलों को बेहतर ढंग से एंजॉय नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि सेक्स करने से पहले क्या नहीं खाना चाहिए -
कॉफ़ी
कॉफी में मौजूद कैफीन से शरीर में कोर्टिसोल स्ट्रेस हार्मोन का स्तर बढ़ता है। इससे आप रिलैक्स नहीं कर पाते हैं और आपकी सेक्स ड्राइव भी कम होती है। अगर आप अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं तो सेक्स से पहले कॉफी पीने की आदत छोड़ दें।
सोया
सोया प्रोटीन का एक अच्छा स्रोत है लेकिन सेक्स से पहले इसका सेवन आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल सोया का सेवन करने से शरीर में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन संतुलन बिगड़ सकता है। इसलिए रात में सोया खाने से बचें और अगर खा भी रहे हैं तो सीमित मात्रा में खाएं।
ज्यादा नमक वाली चीजें
ज्यादा नमक वाली चीजें जैसे पॉपकॉर्न और फ्रेंच फ्राइज खाने से आपकी सेक्स लाइफ को नुकसान हो सकता है। दरअसल ज्यादा मात्रा में नमक खाने से शरीर में वॉटर रिटेंशन बढ़ता है जिससे आपको आलस और उल्टी आ सकती है। कभी भी सेक्स करने से पहले ज़्यादा नमक वाली चीजें नहीं खानी चाहिए।
फ्रूट्स
फ्रूट्स खाना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन सेक्स से पहले फ्रूट्स खाने की गलती ना करें। दरअसल फ्रूट्स बहुत तेजी से पचते हैं और इससे आपको गैस और पेट में ऐंठन की समस्या हो सकती है। इसलिए सेक्स से पहले कभी भी फल नहीं खाने चाहिए।
अल्कोहल
अल्कोहल का सेवन हमारी सेहत के लिए हानिकारक होता है। कभी भी सेक्स करने से पहले अल्कोहल का सेवन ना करें। खासतौर पर सेक्स से पहले वाइन या बियर का सेवन करने से आपकी सेक्स लाइफ में परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल बीयर और वाइन पीने से शरीर में मेलाटोनिन अधिक मात्रा में प्रोड्यूस होता है। इससे नींद आती है और आप सुस्त महसूस करते हैं। अगर आप अपनी सेक्स लाइफ को स्पाइस अप करना चाहते हैं तो सेक्स से पहले अल्कोहल का सेवन ना करें।