Health Tips: इन बीमारियों में घातक हो सकता है खजूर का सेवन, भूलकर भी डाइट में न करें शामिल

By अनन्या मिश्रा | Mar 31, 2025

अक्सर हम सभी अपनी डाइट में कुछ ड्राई फ्रूट्स को शामिल करते हैं। सही मात्रा में और सही तरीके से ड्राई फ्रूट्स को अपनी डाइट में शामिल करने से सेहत संबंधी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जहां खजूर खाने से ओवरऑल हेल्थ को काफी हद तक सुधारा जा सकता है। तो वहीं कुछ लोगों की सेहत पर खजूर खाने से नेगेटिव असर भी पड़ सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस ड्राई फ्रूट्स के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि किन लोगों को खजूर का सेवन करने से बचना चाहिए।


किडनी स्टोन के मरीज

किडनी के मरीजों को भी बिना डॉक्टर की सलाह पर खजूर को अपने डाइट प्लान का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। वहीं खजूर का अधिक मात्रा में सेवन करने से आपका वेट बढ़ सकता है। इसलिए अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो आपको खजूर का सेवन करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Health Tips: थकान और कमजोरी का कारण आपकी डाइट तो नहीं? पहचानें ये संकेत


डायरिया के मरीज

अगर आप डायरिया की समस्या से परेशान हैं, तो आपको खजूर खाने से बचना चाहिए। दरअसल, खजूर में पाए जाने वाले तत्व डायरिया की समस्या को बढ़ा सकते हैं। वहीं खजूर का अधिक मात्रा में सेवन करने से कब्ज की समस्या बढ़ सकती है।


प्रेग्नेंट महिलाएं

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन प्रेग्नेंट महिलाओं को खजूर का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए। प्रेग्नेंसी में बिना डॉक्टर की सलाह के खजूर का सेवन करने से बचना चाहिए। वहीं कई लोगों को खजूर खाने से एलर्जी हो जाती है, ऐसे में इन लोगों को ड्राई फ्रूट को अपनी डाइट का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

8 घंटे तक पूछताछ, पुरुष ने कपड़े उतारवाकर तलाशी ली, अमेरिका में भारतीय महिला का छलका दर्द

चुनाव से पहले बिहार में मंत्रियों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने वेतन-भत्तों में किया बड़ा इजाफा

सांसदों की चैट लीक होने के बाद एक्शन में ममता बनर्जी, महुआ मोइत्रा को निलंबन की चेतावनी

वन गुरुकुल दून संस्कृति विद्यालय में विद्यारंभ समारोह का आयोजन