By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 02, 2025
डेली स्मार्टफान का यूज हम सभी करते हैं। लेकिन कुछ ट्रिक्स के बारे में आपको कुछ नहीं पता होता है। इस लेख में हम आपको स्मार्टफोट यूजर्स के लिए धांसू ट्रिक लेकर आए हैं। यह ट्रिक आपकी मदद करेगा। इस ट्रिक की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के पासवर्ड छिपा सकते हैं। जब आप अपने फोन का पासवर्ड को पब्लिक प्लेस पर एंटर करते हैं तो काफी परेशानी होती है। अक्सर होता है कि पासवर्ड डालते समय स्क्रीन पर दिखने वाले अक्षरों या अंकों को और देख सकता है, जिससे आपकी सिक्योरिटी रिस्क बढ़ जाता है। इस ट्रिक्स के बारे में आपको बताते हैं।
कैसे ऑन करें पासवर्ड छिपाने वाला ऑप्शन?
- इसके लिए सबसे पहले एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
- इसके बाद प्राइवेसी या सिक्योरिटी सेक्शन में जाना होगा।
- फिर आपको ‘Show password’ या ‘Password visibility’ नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको टॉगल ऑफ (Turn Off) पर क्लिक करना होगा।
मजबूत पासवर्ड बनाएं
जब भी आप पासवर्ड बनाए तो थोड़ा लंबा जरुर बनाएं। आप अपने पासवर्ड में कम से कम 12-16 कैरेक्टर जरुर बनाएं। इसमें बड़े और छोटे अक्षर नंबर और स्पेशल कैरेक्टर (@,#,$&) का कॉम्बिनेशन जरुर रखें। समय-समय पर अपना पासवर्ड चेंज करते रहें।