जानिए सिल्क के कपड़ों को धोने का सही तरीका

By मिताली जैन | Aug 07, 2020

सिल्क के कपड़ों की एक अलग ही बात होती है। सिल्क की साडि़यों का क्रेज तो हर महिला को होता है, लेकिन एक सच यह भी है कि यह काफी डेलिकेट और महंगे होते हैं और इसलिए इन्हें एक अलग केयर की जरूरत होती है। जब सिल्क फैब्रिक के कपड़ों को धोने की बात आती है तो यकीनन हमेशा डाई क्लीनिंग का ही ख्याल आता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर बार बाजार से सिल्क के कपड़ों की डाई क्लीनिंग करवाकर पैसे खर्च करें। इन्हें घर पर भी थोड़ी सावधानी के साथ धोया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं सिल्क के कपड़ों को धोने का सही तरीका−

इसे भी पढ़ें: होम लाइब्रेरी बनाने के लिए नहीं पड़ेगी काफी स्पेस की जरूरत, बस इन टिप्स का लें सहारा

ऐसे धोएं स्टेप बाई स्टेप

सिल्क के कपड़ों को धोने के लिए आप एक बड़ी बाल्टी या टब में ठंडा पानी भरें और उसमें सिल्क के कपड़ों को पूरी तरह से डुबो दें। सिल्क के कपड़ों को धोते हुए आपको अपने डिटर्जेंट पर भी ध्यान देना होगा। इसके लिए आप हाई−क्वालिटी लिक्विड डिटर्जेंट लें और फिर कम मात्रा में इसे पानी में डालकर मिक्स करें और दो−तीन मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब आप सिल्क के कपड़ों से गंदगी हटाने के लिए उसे पानी में चार−पांच बार उपर−नीचे करें। अब कपड़े को बाल्टी से बाहर निकालें और ठंडे पानी से तब तक धोएं, जब तक उसमें मौजूद डिटर्जेंट अच्छी तरह निकल ना जाए। 


अब एक टॉवल लें और उस पर अपने सिल्क के कपड़ों को रखकर अतिरिक्त पानी को सोखें। कभी भी सिल्क के कपड़ों को मोड़कर निचोड़ने की कोशिश ना करें, ऐसा करने से आपके सिल्क के कपड़ों को नुकसान हो सकता है।


अब आप अपने सिल्क के कपड़ों को सुखाने वाली रैक पर लटकाएं। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि आप कभी भी उसे सीधे धूप में ना सुखाएं।

इसे भी पढ़ें: इन डिफरेंट स्टाइल कुर्सी की मदद से सजाएं अपना घर

इन स्टेप्स को अपनाकर आप सुरक्षित तरीके से अपनी सिल्क की साडि़यों से लेकर ब्लाउज, सूट, पजामा, चादर व तकिए आदि को धो सकती हैं।


इसका रखें ध्यान

जब आप सिल्क फैब्रिक को धोती हैं तो उसके लिए आपको कुछ छोटी−छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। मसलन, कपड़ों को धोने से पहले उसके वॉश केयर निर्देशों को जरूर पढ़ें। इसके अलावा, आप कभी भी सिल्क कपड़ों को धोने से पहले उसकी कलर टेस्टिंग जरूर करें। आपको यह जरूर चेक करना चाहिए कि सिल्क फैब्रिक से कलर निकल रहा है या नहीं। साथ ही सिल्क फैब्रिक को धोते हुए हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत