America के हवाई और कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके, कोई हताहत की सूचना नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2024

अमेरिका के हवाई के बिग आइलैंड और मालिबु के निकट सदर्न कैलिफोर्निया में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। यूएसजीएस ने बताया कि हवाई में शुक्रवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र नालेहु से 11 मील (18 किलोमीटर) दक्षिण में और छह मील (10 किलोमीटर) गहराई में था।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि सुनामी की कोई आशंका नहीं है। इसके अलावा सदर्न कैलिफोर्निया में भी शुक्रवार अपराह्न एक बजकर 47 मिनट पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसके झटके लॉस एंजिलिस क्षेत्र में भी महसूस किए गए।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र 13 किलोमीटर में था। यह क्षेत्र सांता मोनिका पर्वत में है, जो लॉस एंजिलिस शहर से लगभग 35 मील (56 किलोमीटर) पश्चिम में है। सैन फर्नांडो में 1971 में आए भूकंप की शुक्रवार को 53वीं बरसी थी। सैन फर्नांडो में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप के कारण 64 लोगों की मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत