By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2021
चेन्नई। यहां से 300 किलोमीटर की दूरी पर बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी।
एनसीएस की ओर से बताया गया कि अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और यह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 296 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था। भूकंप का केंद्र चेन्नई से 320 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था।