मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर भूकंप के झटके, 3.7 तीव्रता का महसूस हुआ झटका

By दिनेश शुक्ल | Apr 11, 2021

अनूपपुर। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार 11 अप्रैल की दोपहर आए भूकंप ने हिला कर रख दिया। भूकंप के इन छटकों ने अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों में महसूस किया गया। लोगों ने बताया कुछ सेकेण्ड तक तेज आवाज के साथ घरों की दीवारें हिल गयीं, पंखे-सामान हिलने लगे। लोगों ने इस कंपन और आवाज को स्पष्ट महसूस किया। बच्चे, जवान, बुजुर्ग सभी जान बचाने के लिये बाहर भागे।

 

इसे भी पढ़ें: नशीला पदार्थ देकर युवती के साथ दुष्कर्म, पांच सहयोगी सहित छह पर केस दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर-बिलासपुर की सीमा पर इसका केन्द्र था। जमीन में दस कि.मी. की गहराई पर 3.7 तीव्रता का भूकंप था। अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा, चचाई, धनपुरी में यह झटके महसूस किये गये, जबकि अधिक पहाड़ी ऊंचाई वाले राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक में भूकंप महसूस नहीं किया। भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जानकारों की माने तो यह कंपन भू-गर्भीय घटना हैं जो गड़गड़हट के साथ हैं, ऐसा लगता हैं कि जमीन के अन्दर कोई भू-परत धधकी हो। जिससे कंपन महसूस किया गया हैं।