जकार्ता। इंडोनेशिया के जावा द्वीप में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि देर शाम जावा द्वीप के सिपातुजा शहर के बाहरी हिस्से में 91 किमी की गहराई पर भूकंप आया। भूकंप को राजधानी जकार्ता सहित पूरे द्वीप में, केंद्र के आसपास 300 किमी तक महसूस किया गया।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वा नुग्रोहो ने बताया कि भूकंप की वजह से इमारतें ध्वस्त होने के कारण सियामिस में 62 वर्षीय एक पुरूष और पेकालोंगन में 80 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। नुग्रोहो ने बताया कि ‘‘ कई इलाकों में अस्पताल भी क्षतिग्रस्त हो गए और मरीजों को वहां से हटाना पड़ा।’’ पश्चिमी जावा और मध्य जावा प्रांतों में सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
नुग्रोहो ने बताया कि एजेंसी भूकंप के प्रभाव का आकलन कर रही है। लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।