ई-टैक्सी का परीक्षण 24 मई से नागपुर मेंः गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2017

बागपत। देश में पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी का परीक्षण 24 मई को नागपुर में शुरू होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज यह जानकारी दी। गडकरी यहां पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के निरीक्षण के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा 200 टैक्सियां उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को नागपुर नगर निगम द्वारा चलाया जाएगा। यह देश में अपनी तरह की पहली परियोजना होगी।

 

गडकरी ने कहा कि हम इस परियोजना को जल्दी शुरू करना चाहते थे, लेकिन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में कुछ परेशानियां आ रही थीं। इलेक्ट्रिक कार टैक्सी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से है। यह यूएनडीपी के मिलेनियम लक्ष्यों का हिस्सा है। इसके जरिये देश में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने में भी मदद मिलेगी। सड़क मंत्रालय पिछले एक साल से वाहनों में प्रदूषण कम करने वाली प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहा है। मंत्रालय द्वारा सांसदों के लिए एक इलेक्ट्रिक बस भी चलाई जा रही है। 5,763 करोड़ रुपये की पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्देश्य दिल्ली को भीड़भाड़ मुक्त करना है। यह देश की पहली 135 किलोमीटर की हरित सड़क होगी, जिसमें पूरी तरह सौर पैनलों से रोशनी की जाएगी और उसमें आधुनिक यातायात प्रणाली होगी। यह एक्सप्रेस वे सोनीपत, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फरीदाबाद और पलवल से होकर गुजरेगा।

 

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब