Dwayne Bravo को T20 World Cup के लिए अफगानिस्तान का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2024

काबुल। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया। टी20 विश्व कप के दो बार के विजेता ब्रावो अमेरिका और कैरेबियाई देशों में होने वाले इस प्रमुख आयोजन से पहले तैयारी शिविर के दौरान टीम से जुड़ेंगे। एसीबी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘अफगानिस्तान की टीम पहले ही सेंट किट्स एवं नेविस पहुंच चुकी हैं। टीम ब्रावो और कोचिंग दल के अन्य सदस्यों की देखरेख में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगी।’’ 


चालीस साल के ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए विभिन्न प्रारूपों में 295 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6423 रन बनाए और 363 विकेट लिए। उन्होंने 100 प्रथम श्रेणी, 227 लिस्ट ए और 573 टी20 मुकाबले खेले हैं। वह टी20 क्रिकेट में 625 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने इस प्रारूप में लगभग 7000 रन भी बनाए हैं। ब्रावो आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। अफगानिस्तान अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत तीन जून को गयाना में युगांडा के खिलाफ करेगा।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी