बोगोटा। कोलंबिया के विद्रोही संगठन नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के संदिग्ध सदस्यों ने दो डच पत्रकारों को बंधक बना लिया है। इस वाम विद्रोही समूह ने पत्रकारों के बंधक बनाए जाने की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, 'अल तारा इलाके में आज सुबह रिपोर्टर डर्क जोहांस और कैमरामैन एग्विनियो एर्नेस्ट मैरी फोलेंडर को संदिग्ध ईएलएन विद्रोहियों ने बंधक बनाया है। ये दोनों पत्रकार डच नागरिक हैं। मई, 2016 में इसी क्षेत्र में ईएलएन के विद्रोहियों ने एक कोलंबियाई-स्पेनिश पत्रकार और दो कोलंबियाई टीवी रिपोर्टरों को बंधक बनाया था। इन पत्रकारों को कुछ दिनों के बाद छोड़ दिया गया था।