By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 25, 2024
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे आ चुके है। इस बार एनएसयूआई बढिया प्रदर्शन दिखाया है। बता दें कि, इस बार 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ थे, जिनमें से 9 महिलाएं हैं।
बता दें कि, DUSU चुनाव 2024 में 52 कॉलेजों के कुल 1,45,893 मतदाताओं में से लगभग 51,300 छात्रों ने मतदान किया है। वहीं, पिछले 10 साल से DUSU पर एबीवीपी का राज रहा है। हालांकि, इस साल एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत 3 पदों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन अब, अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर NSUI ने जीत हासिल की है। रौनक खत्री अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश जीते हैं। वहीं, उपाध्यक्ष के पद पर ABVP के भानू प्रताप जीते हैं। सचिव पर ABVP के मृत्रनंदा ने जीत दर्ज की।
अध्यक्ष
ऋषभ चौधरी एबीवीपी- 13426
रौनक खत्री एनएसयूआई - 14531
उपाध्यक्ष
भानु प्रताप एबीवीपी- 16067
यश नांदल एनएसयूआई - 11572
सचिव
मित्रविंदा कर्णवाल एबीवीपी - 12996
नम्रता जेफ मीना एनएसयूआई - 12039
संयुक्त सचिव
अमन कपासिया एबीवीपी- 11782
लोकेश एनएसयूआई- 17067
नतीजे के बाद इन नियमों का पालन करना होगा
इस बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी को छात्र संघ चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों का हस्ताक्षरित शपथ पत्र मिल गया है। इस हलफनामे में नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों को ड्रम या लाउडस्पीकर बजाने से रोका गया है, पटाखे फोड़ने और पर्चे नहीं लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। हलफनामे में कहा गया है कि जीत के बाद उम्मीदवार रोड शो या रैली नहीं निकाल सकेंगे। जो उम्मीदवार इन शर्तों का पालन नहीं करेंगे उनकी जीत रद्द हो सकती है या उन्हें पद से हटाया भी जा सकता है।